महिला संगीत में डांस कर रहा था युवक, अचानक गिरा तो फिर उठ नहीं सका; Video

0 minutes, 0 seconds Read

कोरोना काल के बाद से अक्सर डांस करते, जिम या स्टेज पर परफार्म करते हार्ट अटैक आने से मौत की खबरें खूब आ रही हैं. इसी क्रम में एक मामला अब राजस्थान के पाली में भी देखने को मिला है. यहां एक शादी समारोह में डांस करते हुए एक युवक अचानक से जमीन पर गिर पड़ा. जब कुछ देर तक नहीं उठा तो लोग उसकी मदद के लिए आए, आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.इस घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी अपने स्तर पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृत युवक की पहचान पाली जिले के सोजत निवासी पूरण सिंघाडिया (30) के रूप में हुई है. पूरण सिंघाडया इन दिनों उदयपुर में रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रहा था.लेकिन नजदीक की रिश्तेदारी में शादी समारोह की वजह से हाल ही में वह उदयपुर से सिरोही आया था. परिजनों ने बताया कि 25 सितंबर की शाम को इस शादी वाले घर में लेडीज संगीत का कार्यक्रम चल रहा था. इसमें पूरण भी डांस की प्रस्तुति देने आया.

ये भी पढ़ें: सरपंच ने दो माह की तनख्वाह से बना डाली वीमेंस हॉकी टीम

थोड़ी देर तक तो उसने शानदार डांस किया, लेकिन अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा और फिर नहीं उठ सका. वहां मौजूद रिश्तेदारों के मुताबिक जब काफी देर तक पूरण नहीं उठा तो लोगों को शक हुआ. देखा तो उसके सांसें थम चुकी थीं. आनन फानन में उसे सोजत स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में मिला चांदी का पहाड़, सुरक्षा के लिए लगानी पड़ी पुलिस

इस वीडिया में साफ दिख रहा है कि एक बच्चा डांस करते हुए बार-बार पूरण के पास आ रहा है, लेकिन एक अन्य व्यक्ति आकर बच्चे को वहां से ले जाता है. इतने में पूरण फर्श पर गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है. अस्पताल में पूरण के मृत घोषित होने के बाद परिजन उसे लेकर सोजत सिटी आए, जहां सोमवार को उसका अंतिम संस्कार कराया गया.

इनपुट: प्रहलाद सिंह चारण

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झारखंड: इस मंदिर में सिर्फ महिलाएं करती हैं पूजा-अनुष्ठान, रोचक है कथा स्पेस के सुल्तान की कामयाबी से UAE गदगद, नए मिशन का ऐलान पासपोर्ट अप्लाई कर दिया पर समझ नहीं आ रहा स्टेट्स? ऐसे करें चेक एक थप्पड़ ने करवा दी 6 लोगों की हत्या, देवरिया कांड की कहानी 2 महीने में छोड़ी इंजीनियरिंग, धोनी के शॉट ने तोड़ा ‘घमंड’, अब इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को दिलाई जीत