राहत की खबर, अब और महंगा नहीं होगा अमूल का दूध, ये है वजह

0 minutes, 0 seconds Read

देश के सबसे पॉपुलर डेयरी ब्रांड अमूल का दूध अब और महंगा नहीं होगा. ये आम आदमी के लिए राहत की एक बड़ी खबर है, क्योंकि बीते कुछ समय से दूध के दाम लगातार बढ़ते रहे हैं. खासकर फुल क्रीम दूध के बढ़ते दामों ने आम आदमी को खासा परेशान किया है. अमूल ब्रांड का मैनेजमेंट करने वाले गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने दूध के दाम नहीं बढ़ाए जाने की वजह भी साफ की है.

फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन एस. मेहता ने बुधवार को कहा कि इस साल गुजरात में मानसूनी बारिश समय से हुई है. इसकी वजह से हालात काफी अच्छे हैं और दूध की खरीद का सीजन चालू हो गया है. ऐसे में अमूल दूध के दाम और बढ़ने की संभावना नहीं है.

चारे की कीमतें बढ़ने का डर नहीं

पीटीआई से एक बातचीत में जयेन एस. मेहता ने कहा कि मानसून समय से आने के चलते दूध का उत्पादन करने वाले पशुपालकों पर चारे की बढ़ती कीमत का दबाव नहीं होगा. इसलिए दूध खरीद का ये अच्छा सीजन शुरू हो रहा है. इसलिए अब दूध का दाम बढ़ने की उम्मीद नहीं है. मेहता से आने वाले महीनों में दूध की कीमतें बढ़ने को लेकर सवाल किया गया था.

अमूल का निवेश पर जोर

अमूल की निवेश योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि फेडरेशन हर साल करीब 3,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है. ये अभी अगले कई साल तक चलता रहेगा. देश में दूध की खरीद बढ़ाने के साथ-साथ प्रोसेसिंग फैसेलिटी का एक्सपेंशन करने की भी जरूरत है. अमूल जल्द ही राजकोट में एक नया डेयरी प्लांट लगाने की तैयारी में है. ये प्लांट हर दिन 20 लाख लीटर दूध को प्रोसेस कर सकेगा. राजकोट परियोजना पर कम से कम 2,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा.

10 करोड़ परिवारों का रखा है ध्यान

भारत जल्द ही यूरोपीय संघ (ईयू) और ब्रिटेन जैसे देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) कर रहा है या करने जा रहा है. ऐसे में देश के दूध उत्पादकों पर क्या असर होगा? इसके जवाब में मेहता ने कहा कि भारत में दूध 10 करोड़ से अधिक परिवारों की आजीविका का साधन है. इसमें अधिकांश उत्पादक छोटे और सीमांत किसान हैं. सरकार भी इसे मुख्य मुद्दा समझती है. इसलिए सभी एफटीए में डेयरी सेक्टर को बाहर रखा गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विराट कोहली ने खरीदी नई टीम, 1829 करोड़ के मालिक से लेंगे सीधी टक्कर 20 हजार से कम में मिल रहे ये धांसू लैपटॉप, परफॉर्मेंस के मामले में हैं आगे वर्ल्ड बैंक ने दिया भारत को तगड़ा झटका, बढ़ सकती है महंगाई दाद और खुजली से हो गया है हाल बेहाल? ये तेल दिलाएंगे तुरंत आराम पहले चूमा हाथ, फिर लुटाया प्यार, परिणीति से बोले अक्षय कुमार- ‘सबसे कीमती है तू’