नौकरानी का ग्लैमर लुक देख हर कई हो जाता था हैरान, डीपी ने खोल दिया 55 लाख वाला राज!

0 minutes, 2 seconds Read

Bhopal News: आठ हजार की नौकरी करने वाली नौकरानी करोड़पति महिला जैसी शौक रखती थी। उसकी ठाठ-बाट ऐसे कि धन्ना सेठ भी पीछे रह जाएं। चोरी की ऐसी तकनीक की बड़े-बड़े चोर करतूतों पर सन्न रह जाएं। इसके बावजूद भी उसकी चालबाजी काम नहीं आई और पकड़ी गई है। उसके पकड़े जाने की कहानी भी हैरान कर देगी। खुद चोरी के जेवर पहने, सेल्फी ली और व्हाट्सएप पर डीपी बना ली। खुद को चालाक समझने वाले खूबसूरत नौकरानी इंटरनेट के कारण पकड़ में आ गई है। यह पूरा मामला राजधानी भोपाल का है।

दरअसल, यह पूरा मामला टीटी नगर थाना क्षेत्र का है। खुलासा करने वाले टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने परत-दर-परत कहानी उजागर की है। उन्होंने बताया कि मामला निशांत कॉलोनी का है। यहां रहने वाले डॉ भूपेंद्र श्रीवास्तव ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि उनकी नौकरानी ने घर से कीमती जूलरी की चोरी की है। उनके शक के आधार पर जब नौकरानी की जांच की गई तो 55 लाख रुपए की संपत्ति देखकर पुलिस भी चौंक गई। इसके बाद पुलिस ने महिला पर एफआईआर कर ली। टीआई ने बताया कि फिलहाल नौकरानी को एक दिन की रिमांड पर लिया है।

ऐसे फंस गई नौकरानी

निशांत कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्तव शाहजहांनाबाद में एक निजी अस्पताल चलाते हैं। उनके घर में एक नौकरानी काम करती थी। डॉक्टर दंपति जब घर से बाहर होते तो नौकरानी चुपचाप अपनी मालकिन के गहने पहनकर शादियों में चली जाती थी। धीरे-धीरे घर के सभी जेवर गायब होने लगे। इस बात का शक उन्हें हुआ तो नौकरानी को 20 दिन पहले काम से निकाल दिया। लेकिन डॉक्टर की पत्नी के पास नौकरानी का व्हाट्सएप नंबर था।


नौकरी से निकाले जाने के बाद नौकरानी ने व्हाट्सएप पर डीपी लगाई, जिसे डॉक्टर की पत्नी ने देखा और सेव कर लिया। उन्होंने गौर से फोटो को देखा तो नौकरानी के कान के झुमके देखकर उन्हें शक हुआ कि यह तो उनके ही हैं। इसके बाद लॉकर खोलकर देखा तो कई जेवर गायब थे। इसके बाद उनका शक, सच्चाई में बदल गया और दंपति ने पुलिस के पास पहुंचकर एफआईआर करवा दी।

8 हजार वेतन लेकिन राजसी ठाठ

पुलिस जब नौकरानी के घर पहुंची तो घर देखकर हैरान रह गई। उसके पास कुल 55 लाख रुपए की संपत्ति मिली, जिसमें 50 लाख रुपए के जेवर और पांच लाख रुपए नकद थे। 8 हजार रुपए महीने की नौकरी करने वाली महिला के घर में एसी से लेकर सारी-सुविधाएं हैं। इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि नौकरानी का पति संविदा नौकरी करता है, उनके पास दो मंजिला मकान है। घर में एसी लगा हुआ है और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं।

नौकरानी ने चोरी की वारदात स्वीकार की

टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि नौकरानी ने डॉक्टर के घर में चोरी की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उसे एक दिन के लिए रिमांड पर लिया है, संभवतः वह कई और राज भी उगल सकती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धमाकेदार सेल ऑफर! 10 हजार रुपये से कम में मिल रहे ये स्मार्टफोन, फीचर्स भी तगड़े सिर्फ ये टीम तोड़ सकती है टीम इंडिया का सपना, वर्ल्ड कप में करती है खेल खराब डेंगू बुखार से जल्द रिकवरी के लिए पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स Chhath Puja 2023: कब है छठ पूजा? महिलाएं क्यों रखती हैं ये व्रत, जानें संध्या अर्घ्य का मुहूर्त इन चीजों में नींबू मिलाकर खाते हैं तो हो जाएं सावधान, वरना बढ़ जाएगी परेशानी