पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से मिलने के बाद कोलकाता में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के अध्यादेश का सभी दल विरोध करें। इस दोरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी, सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी थे।
CBI का गलत हो रहा इस्तेमाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार को काम करने नहीं दिया जा रहा है। हम काम करना चाहते हैं, लेकिन हमारे पास शक्तियां नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई का गलत इस्तेमाल हो रहा है। पूरे देश में सरकारों को परेशान किया जा रहा है। इधर, ममता बनर्जी ने भी कहा कि इस अध्यादेश के खिलाफ़ सभी दल आएं, हमारी पार्टी भी ऑर्डनेंस का विरोध करेगी।
साल 2015 में जारी हुआ था नोटिफिकेशन
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2015 में पहली बार सरकार बनते ही नोटिफिकेशन जारी कर दिल्ली सरकार की पावर छीन ली थी, 8 साल बाद सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर आया है। अब फिर उसे पलट दिया, वो भी तब जब कोर्ट छुट्टी पर गई। राज्यसभा में दीदी ममता बनर्जी ने कहा है कि वे हमारा समर्थन करेंगी।
‘सुप्रीम कोर्ट ही देश को बचा सकता’
ममता बनर्जी ने कहा कि हम तो सुप्रीम कोर्ट की इज्जत करते हैं सिर्फ सुप्रीम कोर्ट ही देश को बचा सकता है। हम लोगों ने आपस में बातचीत की है, कि सेंट्रल गवर्नमेंट जो ऑर्डिनेंस लेकर आई, उसका विरोध करें।
केंद्र सरकार के तानाशाही अध्यादेश के ख़िलाफ़ ममता दीदी भी दिल्ली की जनता के साथ खड़ी हैं। आज कोलकाता में ममता दीदी से मुलाक़ात के बाद मीडिया से बात की।