Maya Tata: कौन हैं माया टाटा, जो संभाल रहीं TATA Group में बड़ा पद; जानिए रतन टाटा से क्या रिश्ता

0 minutes, 0 seconds Read

Maya Tata: टाटा ग्रुप की विरासत देश के साथ विदेशों में फैला हुआ है. टाटा ग्रुप का ये कारोबार अब अगली पीढ़ी को सौंपा जा रहा है. इस पीढ़ी में माया टाटा भी शामिल हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे. यह रतन टाटा की सौतेली भतीजी हैं और सिमोना टाटा की पोती हैं. रतन टाटा के सौतेली भतीजी माया टाटा 34 साल की हैं और सुर्खियों से काफी दूर रहती हैं. हाल ही में टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट के बोर्ड मेंम्बर के रूप में माया टाटा को अपने भाई बहन लिआ और नेविल के साथ शामिल किया गया है. यह दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा द्वारा अरबों डॉलर की कमान संभालने के​ लिए तैयार की जा रही हैं.

कौन हैं माया टाटा
रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा की बेटी और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की बहन आलू मिस्त्री के घर माया टाटा का जन्म हुआ था. माया टाटा नवल टाटा और उनकी दूसरी पत्नी सिमोन टाटा की पोती हैं. उनकी दादी सिमोना टाटा ने लैक्में एंड ट्रेंट्स की स्थापना में प्रमुख भूमिका निभाई थी.

एजुकेशन और कारोबार
माया टाटा ने यूके के बेयस बिजनेस स्कूल और वारविक विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने टाटा कैपिटल की सहायक कंपनी टाटा अपॉर्चुनिटीज फंड में शामिल होकर बिजनेस सेक्टर में एंट्री ली थी. माया टाटा ने पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और निवेशक रिलेटेड बिजनेस में अपने कौशल को निखारा है, जिससे कॉर्पोरेट जगत की जटिल गतिशीलता के बारे में उनकी समझ मजबूत हुई है.

टाटा डिजिटल में कारोबार
टाटा अपॉर्चुनिटीज फंड के बंद होने के बाद माया के करियर में नया मोड आया. इसके बाद वे टाटा ग्रुप की सहायक कंपनी टाटा डिजिटल से जुड़ी. एन चंद्रशेखरन के लीडर में समूह ने टाटा डिजिटल के प्रयासों के लिए 1,000 करोड़ रुपये की पर्याप्त राशि आवंटित की थी. टाटा डिजिटल के साथ माया टाटा की भागीदारी टाटा न्यू ऐप के लॉन्च के साथ हुई. यह यूजर्स को अलग अनुभव प्रदान करता है.

रतन टाटा का निर्देशन
टाटा ग्रुप में माया टाटा के उत्थान के लिए सौतेले चाचा रतन टाटा के द्वारा मार्गदर्शन किया जा रहा है. माया टाटा को रतन टाटा ने टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट के बोडै में माया का उसके भाई-बहनों लिआ और नेविल के साथ शामिल किया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ट्रैफिक के बीच जाम को ‘चीरता’ हुआ पिज्जा डिलीवर करने पहुंचा बॉय महिला ने बनाए ‘अदृश्य आलू चिप्स’, बिल्कुल आर-पार आएगा नजर साड़ी पहन लड़की ने किया कहर डांस, मूव्स देख आप भी बोल सकते है ‘क्या बात है’ बिना कुछ किए ये लड़का हर साल कमाता है लाखों रुपए, काम जान जानकर आपको भी आएगा इंटरेस्ट अश्विन टीम इंडिया में आ तो गए लेकिन वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे सभी मैच?