ONGC में अपरेंटिस पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं-12वीं और बीए पास करें आवेदन

0 minutes, 4 seconds Read

बीए पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपरेंटिस सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स 30 सितंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तारीख 20 सितंबर थी, जिसे 10 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.

अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें केवलऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com के जरिए ही आवेद करना होगा. अन्य किसी मोड में किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा. कुल 2500 से अधिक पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 37, सचिव सहायक के 189, मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रॉनिक्स के 5 सहित विभिन्न पद शामिल हैं.

ये भी पढ़ें – ITI पास के लिए निकली है जाॅब, जल्द करें अप्लाई

कौन कर सकता है अप्लाई

लाइब्रेरी सहायक के लिए कैंडिडेट्स का 10वीं पास होना चाहिए, कार्यालय सहायक के लिए 12वीं पास होना चाहिए. वहीं फिटर आदि पदों के लिए आवेदक के पास संबंधित स्ट्रीम में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.

उम्र सीमा – अप्लाई करने वाले युवा की उम्र 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं ऊपरी आयु सीमा में ओबीसी श्रेणी को 3 वर्ष और एससी व एसटी श्रेणी को 5 वर्ष की छूट दी गई है.

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट ongc.com पर जाएं
होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें.
ONGC Apprentice Recruitment 2023 पर क्लिक करें.
उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें.
फॉर्म में दी गई जानकारी भरने के साथ ही फीस का भुगतान करें.
आनवेदन फॉर्म भरने के साथ ही प्रिंट आउट ले लें.

ONGC Recruitment 2023 notification pdf

चयन प्रक्रिया व सैलरी

इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार मेरिट के जरिए किया जाएगा. वहीं ग्रेजुएट अपरेंटिस पद पर चयनित कैंडिडेट्स को 9 हजार, डिप्लोमा अपरेंटिस पद पद 8 हजार और ट्रेड अपरेंटिस पद पर चयनित अभ्यर्थी को 700 रुपए प्रति माह स्टाइपेंट के तौर पर दिए जाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धमाकेदार सेल ऑफर! 10 हजार रुपये से कम में मिल रहे ये स्मार्टफोन, फीचर्स भी तगड़े सिर्फ ये टीम तोड़ सकती है टीम इंडिया का सपना, वर्ल्ड कप में करती है खेल खराब डेंगू बुखार से जल्द रिकवरी के लिए पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स Chhath Puja 2023: कब है छठ पूजा? महिलाएं क्यों रखती हैं ये व्रत, जानें संध्या अर्घ्य का मुहूर्त इन चीजों में नींबू मिलाकर खाते हैं तो हो जाएं सावधान, वरना बढ़ जाएगी परेशानी