पहलवानों ने बृजभूषण की नार्को टेस्ट की चुनौती स्वीकारी
पहलवानों ने बृजभूषण की नार्को टेस्ट की चुनौती स्वीकारी

बृजभूषण की नार्को टेस्ट की चुनौती पहलवानों ने स्वीकारी, बजरंग पूनिया बोले- हम तैयार हैं

0 minutes, 0 seconds Read

पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की नार्को टेस्ट की चुनौती को रेसलर्स ने सोमवार देर शाम स्वीकार कर लिया। बजरंग पूनिया ने कहा कि हम सभी किसी भी टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन इसे सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराया जाए। नार्को टेस्ट लाइव हो ताकि सवाल और जवाबों को पूरा देश सुने।

बृजभूषण ने रविवार को कहा था कि मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफी टेस्ट तथा लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं। मगर मेरी शर्त है कि मेरे साथ ही विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी यही टेस्ट होना चाहिए। वह मीडिया बुलाकर इसका ऐलान करें।

रेसलर्स पिछले 30 दिनों से जंतर-मंतर पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ जांच और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। कल यानी 23 मई को इंडिया गेट पर पहलवान कैंडल मार्च निकालेंगे।

खाप पंचायतें रेसलर्स के हक में उतरीं
बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स के सपोर्ट में खाप पंचायतें भी आ चुकी हैं। रविवार को रोहतक के महम चौबीसी में खाप महापंचायत हुई। फैसला लिया गया कि पहलवानों के समर्थन में 23 मई को दिल्ली के इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

28 मई को नए संसद भवन के सामने खापों की महिला महापंचायत होगी। इसमें देशभर से महिलाओं के अलावा खाप और किसान नेता भी पहुंचेंगी। ये महिला महापंचायत पहलवानों के साथ मिलकर जो भी फैसला लेगी, वह सभी खापों को मंजूर होगा।

23 अप्रैल से धरना दे रहे रेसलर्स
23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक की अगुआई में रेसलर्स बृजभूषण के खिलाफ धरना दे रहे हैं। पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण को पद से हटाया जाए और गिरफ्तार किया जाए। इससे पहले पहलवान सुप्रीम कोर्ट गए थे। यहां उनके मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को सांसद पर केस दर्ज करने का आदेश दिया था। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ छेड़छाड़ और पोस्को एक्ट के तहत 2 केस दर्ज किए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना कुछ किए ये लड़का हर साल कमाता है लाखों रुपए, काम जान जानकर आपको भी आएगा इंटरेस्ट अश्विन टीम इंडिया में आ तो गए लेकिन वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे सभी मैच? गणेश विसर्जन में पुलिसवाले ने किया गोविंदा जैसा डांस, दिल खुश कर देगा Video शाहरुख खान ने दी ‘ईद मिलाद उन नबी’ की मुबारकबाद, बोले- जिस किसी से भी मिलें… हाथ टूटा फिर भी वर्ल्ड कप स्क्वाड में मिली जगह, इस टीम ने ले लिया बड़ा रिस्क!