भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अपनी सिंगिंग टैलेंट के लिए भी मशहूर हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिंग के मामले में तो उनके नाम का सिक्का चलता है। पवन सिंह सोशल मीडिया पर बेहद पॉप्युलर हैं, उनके गाने रिलीज़ होते ही बिजली की रफ्तार से वायरल होते हैं। 18 मई को पवन सिंह और शिल्पी राज का गाया एक धांसू गाना कातिल कमरिया रिलीज हुआ है। वायरल सॉन्ग में पवन सिंह और कशिश सिंह की रोमांटिक कैमेस्ट्री दिखाई गई है। एक्ट्रेस जब डांस करते हुए अपनी कमरिया मटकाती हैं तो पवन सिंह का मन भी डोलता हुआ नज़र आता है। इसके बाद दोनों अपने एनर्जेटिक डांस मूव्स से समां बांध देते हैं।
