भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ की फ़िल्में और गाने इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए हैं। अब निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) का गाना ‘हमरो बलमा नादान हो गइल’ (Hamro Balma Nadan Ho Gail) दर्शकों के बीच छाया हुआ है। भोजपुरी फिल्मों की हिट जोड़ी निरहुआ और आम्रपाली दुबे का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना ‘हमरो बलमा नादान हो गइल’ (Hamro Balma Nadan Ho Gail) यूट्यूब पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच काफी पॉप्युलर हो रहा है।
इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey Ke Gane) केमिस्ट्री हर बार की तरह काफी धमाल मचा रही है। गाने का वीडियो 25 दिसंबर को wave music यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) और प्रवल रंजन (Prawal Ranjan) ने गाया गया है। गाने को प्यारे लाल यादव कवि (Pyare Lal Yadav “Kavi”) ने लिखा है जबकि इसे संगीत मधुकर आनंद (Madhukar Anand) ने दिया है।