• Fri. Mar 24th, 2023

    अक्षरा सिंह का ‘वीडियो बनाके ब्लैकमेल करेगी’ वायरल… Video देख उड़ जाएंगे होश

    Jun 28, 2021

    भोजपुरी (Bhojpuri) की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और एक्टर अमरीश सिंह (Amrish Singh) स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘लव मैरिज’ (Love Marriage) का धमाल वीडियो सांग “वीडियो बनाके ब्लैकमेल करेगी” (Video Bana Ke Blackmail Karegi) वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर आउट किया गया है. कुछ ही घन्टों में गाने को काफी व्यूज मिल गए हैं. इस गाने में अक्षरा सिंह और अमरीश सिंह (Akshara Singh Amrish Singh) की बेहतरीन जोड़ी और कमाल केमिस्ट्री नजर आ रही है.

    इस गीत की खास बात ये है कि इस गाने को खुद अमरीश सिंह ने अपनी आवाज दी है, जबकि उनका साथ दिया है खुशबू जैन (Khushboo Jain) और धनंजय मिश्रा (Dhananjai Mishra) ने. गाने को संगीत से सजाया है धनंजय मिश्रा ने जबकि लिरिक्स लिखे हैं आजाद सिंह ने. इस गाने में अक्षरा सिंह का लुक बेहद ब्यूटिफुल दिख रहा है. उनका कॉस्ट्यूम उन्हें और भी ग्लैमरस बना रहा है.

    अक्षरा सिंह का डांस (Akshara Singh Dance) और उनकी अदाएं इस सांग में देखने लायक हैं. गाने के बोल बेहद प्यारे लिखे गए हैं. अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना (Akshara Singh Bhojpuri Song) ‘वीडियो बनाके बैल्कमेल करेगी’ का विडियो सोशल मीडिया पर भी छा गया है. इस फुल वीडियो में अक्षरा सिंह बहुत ही बोल्ड अंदाज मे दिख रही हैं. वीडियो मे अक्षरा सिंह लहंगा पहनी हुई हैं. गाने में अक्षरा सिंह के साथ अमरीश सिंह का डांस भी गजब है.

    ता दें कि गुप्‍ता प्रोडक्‍शन एंड स्टूडियो के बैनर तले बनी फिल्म ‘लव मैरेज’ में अक्षरा सिंह के अपोजिट अमरीश सिंह हैं. इस फिल्‍म के निर्देशक विष्‍णु शंकर बेलु हैं. इस फिल्‍म को राम कोमल गुप्‍ता ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर धनंजय मिश्रा हैं. प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह और बिट्टू विद्यार्थी ने इसके गाने लिखे हैं.

    फ़िल्म के लेखक साजिद शमशेर, डीओपी देवेंद्र तिवारी, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री और रिक्की गुप्ता हैं. फिल्म के एडिटर संतोष हरावड़े, फाइट मास्टर हीरा यादव हैं. इस फिल्‍म में अक्षरा सिंह, अमरीश सिंह, सोनाली, अवधेश मिश्रा, विनोद मिश्रा, अयाज खान, के. के गोस्‍वामी, मटरू सिंह, लोटा, सीमा सिंह और अनिता रावत जैसे कलाकार हैं.