भोजपुरी की पॉप्युलर सिंगर और एक्टर अक्षरा सिंह का नए साल में नया गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’ मकर संक्रांति पर रिलीज हो गया है। इस गाने में फीट राकेश मिश्रा का है, जो खुद भी एक मंजे हुए सिंगर और ऐक्टर हैं।
बीते साल उनका एक गाना खूब वायरल हुआ था, जिसका थीम पति-पत्नी के बीच के संवाद पर आधारित है।
नए साल में अक्षरा सिंह को अपने इस गाने से बेहद उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि ये गाना सबकी जिंदगी से प्रेरित है। आप भी जब गाने को सुनेंगे, तो मजा आएगा। उनकी कोशिश होती है कि वह अपने गानों से हेल्दी एंटरटेंमेंट के साथ सबका मनोरंजन करें। ऐसे में आपका प्यार और आशीर्वाद बेहद मायने रखता है।
उन्होंने राकेश मिश्रा को लेकर कहा कि वे एक अच्छे कलाकार हैं। उनके साथ काम करने में हमेशा मजा आता है। हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं। इस गाने में हमने अपना बेस्ट दिया है।