Bhojpuri Dance: आम्रपाली दुबे, निरहुआ और खेसारी लाल यादव की तिगड़ी से सजा भोजपुरी गाना ‘चोख लागे सामान दादा भाला के नोख’ का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। गाने में आम्रपाली दुबे ने शानदार डांस किया है खेसारी और निरहुआ भी इस गाने में आम्रपाली के साथ शानदार ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस गाने के बोल मनोज मतलबी द्वारा लिखे गए हैं. ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘दूध का कर्ज़’ का है। इस फिल्म को प्रेमांशु सिंह द्वारा डायरेक्टर किया गया। फिल्म की पटकथा मनोज कुशवाहा ने लिखी है। फिल्म में दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल, स्मृति सिन्हा, अंजना सिंह और दीपिका राणा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
ये गाना यूट्यूब पर अब तक 13 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इस गाने में आम्रपाली अपने डांस से धमाल मचाती नजर आ रही हैं। वहीं खेसारी लाल अपनी आवाज से फैन्स के दिलों पर जादू चलाते नजर आ रहे हैं। गाने में आम्रपाली दुबे दिनेश लाल यादव और खेसारी लाल के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।