भोजपुरी में कई हिट गाने दिने वाले अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने इस बार साथ में एक और गाना गाया है। गाना नाच रे पतरकी यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है और संगीत प्रियांशु सिंह का है। वीडियो में नेहा सिंह फीमेल लीड के रूप में हैं।