• Thu. Mar 23rd, 2023

    अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘नईहर के बेड कमजोर’ गदर मचा रहा, देखें वीडियो

    Jun 14, 2021

    भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के फेमस सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) के गाने इन दिनों दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहे हैं. कल्लू (Kallu) के गाने यूट्यूब पर काफी हिट होते हैं. ‘सुतत बिया साथे बंगलिनिया’ गाने के बाद उनका एक और गाना इस वक्त इंटरनेट पर धमाल कर रहा है, जिसके बोल हैं ‘नईहर के बेड कमजोर’ (Naihar Ke Bed Kamjor). गाने को बेहद बोल्ड अंदाज में फिल्माया गया है और दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस दिखाया गया है.

    यही कारण है कि इसके खूब चर्चे हो रहे हैं और यूजर्स इसे काफी सर्च कर रहे हैं. वीडियो को एक ही दिन में 12 लाख सेज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो 13 जून को रिलीज हुआ था. गाने को अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव (Anupama Yadav) ने गाया है. इसका म्यूजिक बनाया है आर्या शर्मा (Aarya Sharma) ने और इसके बोल लिखे हैं आरआर पंकज (RR Pankaj) ने. वीडियो को डायरेक्ट किया है पंकज सोनी (Pankaj Soni) ने.

    हाल ही में अरविंद अकेला कल्लू की भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ (Pyar Toh Hona Hi Tha) का शानदार गीत ‘नथुनिया’ (Nathuniya) डीआरजे रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही छा गया था. इसमें अरविन्द अकेला कल्लू और एक्ट्रेस कनक यादव के खूब जलवे दिखने को मिल रहे हैं. गाने में दोनों ने गजब डांस किया है. गाना यूट्यूब पर कमाल कर रहा है र अब इसके साथ नया गाना ‘नईहर के बेड कमजोर’ भी अच्छे व्यूज ला रहा है.