भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले एक्टर (Bhojpuri Actor) पवन सिंह (Pawan Singh) फिल्मों और वीडियोज के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वो फैंस के साथ कोई ना कोई वीडियो (Pawan Singh Photos) या फिर फोटो शेयर करते रहते हैं. ऐसे में एक्टर की अपनी मां के साथ एक क्यूट सी तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनकी मां के साथ प्यारा सा बॉन्ड देखने के लिए मिल रहा है. पवन ने अपनी मां के साथ सेल्फी लेकर दिन की शुरुआत की है.
पवन सिंह की मां के साथ फोटो उनके इंस्टाग्राम (Pawan Singh instagram) फैन पेज पर शेयर की गई है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि जहां एक्टर मां के साथ सेल्फी लेने में बिजी हैं, वहीं, मां अपने लाडले को टक-टकी लगाए निहार रही है. बेटे पर मां का दुलार देख आंखों नम होती नजर आ रही हैं. इस क्यूट फोटो को लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. पवन सिंह ने भी कई बार मां (Pawan Singh Mother) के साथ अपने फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें दोनों के बीच शानदार बॉन्ड देखने के लिए मिलता रहा है.
View this post on Instagram
बता दें कि इस फोटो के साथ उनके फैन पेज पर ही एक्टर का मां के साथ एक वीडियो (Pawan Singh Videos) भी शेयर किया गया है. इसमें उनकी मां की आंखों में आंसू देखने के लिए मिल रहा है और पवन अपनी के लिए भी इमोशनल दिख रहे हैं. वो उन्हें दिलासा दे रहे हैं और भोजपुरी में कह रहे हैं कि ‘हमार माई बगल में बिया, तू हईसे दुखी होखबू ता हम टूट जाईब माई, मेरी मां हंसेगी तो कुछ भी आएगा. तू हईसे कमजोर होखबू ता हम ता असही टूट जाईब, हमार माई हंस दी ता तुम्हारा बेटा दुनिया का कोई भी किला तोड़ देगा.’