भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) फिर से अपने एक गाने से गर्दा उड़ा रहे हैं. रितेशा का रोमांटिक सॉन्ग ‘मूड बनल बा’ (Mood Banal Ba) यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही भोजपुरिया दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है. इस बवाल गाने में रितेश पांडे के साथ नजर आ रही हैं भोजपुरी की सुपर हॉट एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्या (Mani Bhattachariya) जिनकी अदाएं लोगों को दीवाना बना रही हैं.
रितेश पांडे और मणि भट्टाचार्या (Ritesh Pandey Mani Bhattachariya) का ये रोमांटिक सॉन्ग उनकी फिल्म ‘फर्ज’ (Farz) का है. रितेश की ये सुपरहिट फिल्म इसी साल जनवरी में रिलीज हो चुकी है जिसे लोगों का बहुत प्यार मिला है. इसी का गाना अब यूट्यूब पर रिलीज किया गया है.
गाने में रितेश पांडे तो गजब के लग ही रहे हैं. मगर मणि भट्टाचार्या बेहद हॉट लग रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रही है. इस गाने में रितेश पांडे का साथ दिया है फेमस भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने. प्रियांका के गाने भोजपुरी में खूब सुर्खियां बटोरते हैं और सुपरहिट साबित होते हैं. इस गाने को कुछ ही घंटों में 28 हजार के करीब व्यूज मिल चुके हैं. ये गाना एंटर10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है.