• Wed. Mar 29th, 2023

    भोजपुरी गाना ‘ताक देतु छोटी तऽ मर जईती’ सुन कर झूम उठेंगे आप

    Jun 4, 2021

    भोजपुरी (Bhojpuri) म्यूजिक इंडस्ट्री में गोलू गोल्ड धमाकेदार और मजेदार गानों के लिए जाना जाता है. गोलू गोल्ड (Golu Gold) के गाने खूब तहलका मचाते हैं. उनके गाने सोशल मीडिया पर सुपरहिट होते हैं. गोलू गोल्ड के गानों में मस्ती, मजा तो होता ही है, मगर उनके गाने बिंदास भी होते हैं. अब उनका एक नया गाना रिलीज हो चुका है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने का नाम है ‘ताक देतु छोटी तऽ मर जईती’ (Taak Detu Chhoti Ta Mar Jaiyiti).

    सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए गोलू गोल्ड के नए गाने ‘ताक देतु छोटी तऽ मर जईती’ को गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस गाने ने कुछ ही घंटों में एक मिलियन व्यूज यानी 10 लाख व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. खबर लिखे जाने तक गाने के 1,041,914 व्यूज हैं.

    इस गाने में गोलू गोल्ड की एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी अदाएं लोगों को दीवाना बना ले रही हैं. उनकी एक्ट्रेस का डांस बहुत ही मस्ती भरा है. गोलू की एक्ट्रेस की ड्रेस भी बहुत आकर्षक है जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली रह जा रही हैं. गोलू गोल्ड भी गाने में रॉकस्टार की तरह लग रहे हैं. उनके इस गाने को लिखा है प्रभु विष्णुपुरी ने जबकि गाने का म्यूजिक दिया है छोटू रावत ने.