ऐसे में उनका एक और गाना हंगामा होई हॉल में इन दिनों खूब देखा जा रहा है। लोगों को उनका यह गाना इतना पसंद आ रहा है कि यूट्यूब पर इसे अभी तक 44 मिलियन बार देखा जा चुका है। गाने में खेसारी लाल यादव का रोमांटिक अंदाज और जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है। यूट्यूब पर छाए इस गाने को खेसारी लाल यादव ने इंदु सोनाली के साथ मिलकर गाया है।
बता दें कि यह गाना खेसारी लाल यादव की भोजपुरी सुपरहिट फिल्म ‘हसीना मान जाएगी’ का है जिसे धड़ल्ले से व्यूज मिल रहे हैं। वायरल हो रहे इस गाने के बोल हैं ‘लहंगा उठावल पड़ी महंगा, हंगामा पूरा हॉल में होई’ गाने के व्यूज देखकर लगता है कि यह गाना फिल्म की ही तरह सुपरहिट है।