Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार हैं और करोड़ों दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं. वे इन दिनों बैक-टू-बैक गाने रिलीज कर रहे हैं. हाल के गानों को अभिनेता अधिकतर गाने भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव (Anupama Yadav) के साथ मिलकर आ रहे हैं.
पिछले दिनों इन दोनों स्टार सिंगर का ‘सईया के रोटी’ (Saiyan ke Roti) का वीडियो लॉन्च किया गया था जिसे दर्शकों का शानदार रेस्पोंस मिला है. ये गाना एक्ट्रेस रानी (Actress Rani) पर फिल्माया गया था. इसके बाद वे ‘गोल गोल रोटी’ (Gol Gol Roti) लेकर आए जिसमें वे अलग ही रुतवे में दिखे. अब वे महिमा सिंह (Mahima Singh) के साथ ‘मुँह मारे राजा’ में अपनी जुगलबंदी पेश कर रहे हैं.
‘मुँह मारे राजा’ (Muh Mare Raja) में खेसारी बेहत रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं. शुरुआती वीडियो में ही खेसारी को-स्टार महिमा के साथ लिपलॉक करते दिखते हैं और बाद में इन दोनों का स्वीमिंग पूल में रोमांस नजर आता है.
पूरे गाने में खेसारी अपनी प्रेमिका के साथ जबरदस्त क्लोज होने की कोशिश करते हैं. वीडियो में बार-बार भोजपुरी सिंगर महिमा के गालों पर किस करते हैं और यही वजह है कि उनके फैंस का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
खेसारी और महिमा का देसी रोमांस भोजपुरी दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय हो रहा है. Muh Mare Raja के लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है.