भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) नीलम गिरी (Neelam Giri) अपने डांस और एक्सप्रेशन के लिए जानी जाती हैं. उनका कोई भी म्यूजिक वीडियो (Music video) या डांस वीडियो आता है तो धमाल ही मचा जाता है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपना एक डांस वीडियो शिल्पी राज (Shilpi Raj) के भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) ‘गरइया मछरी’ (Garaiya Machari) पर शेयर किया है. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
दरअसल, एक्ट्रेस नीलम गिरी (neelam giri) इन दिनों दुबई में हैं. वो वहां पर समर सिंह, नीलकमल सिंह, अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) और सहर आफ्सा (Sahar Afsha) के साथ अपने किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रही हैं. ऐसे में वो वहां से अपने ढेर सारे वीडियोज शेयर कर रही हैं. कभी किसी एक्टर के साथ तो कभी किसी के साथ. ऐसे में अब उनका सिंगल वीडियो वायरल (Viral video) हो रहा है, जो कि उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
View this post on Instagram
इस वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि वो शॉर्ट ड्रेस में हैं और खुले बालों में बेहद ही प्यारी लग रही हैं. इसके साथ ही नीलम गिरी शिल्पी राज (Shilpi Raj) के गाने ‘गरइया मछरी’ (Garaiya Machari) पर जबरदस्त कमर मटका रही हैं. उनके वीडियो को महज आधे घंटे में ढाई हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और लिख रहे हैं, ‘आप बहुत हॉट हो.’ एक ने तो उनसे मिलने की इच्छा भी कर दी. लोग ‘बवाल बाड़ू’ और ‘जिया हो करेजा’ जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बहरहाल, अगर सिंगर शिल्पी राज के गाने (Shilpi Raj ka gana) ‘गरइया मछरी’ के ऑरिजनल वीडियो की बात की जाए तो इसे एक्ट्रेस पल्लवी गिरी (Pallavi giri) और नीलम गिरी पर फिल्माया गया है. इसमें दोनों ही एक्ट्रेस को मराठी मुल्गी के लुक में देखा गया था. दर्शकों से उनके इस वीडियो को भी जबरदस्त रिस्पांस मिला था. इसके वीडियो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर जारी किया गया था.
View this post on Instagram
इसे अभी तक सात करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और चार लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. गाने को जहां शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है, वहीं इसके लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. इसके डायरेक्टर रवि पंडित हैं और कोरियोग्राफर रितिक आरा हैं.