• Fri. Mar 24th, 2023

    पावर स्टार V/S हिट मशीन : पवन सिंह या खेसारी लाल यादव आखिर चोरी किसने की?

    Aug 26, 2021

    24 घंटे के अंतराल पर दो भोजपुरी गाने रिलीज हुए हैं. एक का बोले है ‘बबुआ के खुश कर दे’ तो दूसरा है ‘आरा में दोबारा’. एक को गाया है हिट मशीन खेसारी लाल यादव तो दूसरे को पावर स्टार पवन सिंह ने. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि गाने की चोरी किसने की हैं.

    भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का नया भोजपुरी सॉन्ग 2021 (Pawan Singh New bhojpuri song 2021) ‘आरा में दोबार’ (Ara Me Dobara) रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. ‘आरा में दोबार’ सॉन्ग को Maa Amma Films यूट्यूब चैनल पर 26 अगस्त को रिलीज किया गया है. इस गाने को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

    ‘आरा में दोबार’ गाने को पवन सिंह और पुनिता प्रिया (Punita Priya ) ने गाया है. इस सॉन्ग की लिरिक्स को विक्की विशाल ने लिखा है. जबकि संगीत प्रियांशू सिंह ने दिया है. प्रिंस सिंह प्रोड्यूसर मैनेजर हैं. आरा में दोबारा गाने का कॉन्सेप्ट दीपक सिंह का है.

    यूं तो पावर स्टार पवन सिंह का हर गाना अलग होता है, लेकिन आरा जिले पर बना यह गाना अब तक का सबसे अलग और नया है. पवन सिंह के भोजपुरी गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि महज दो घंटे में पावर स्टार के भोजपुरी गाने को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.