अपनी अदायगी और आवाज से भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज करने वाले सुपरस्टार पवन सिंह का नया रोमांटिक गाना रिलीज होने के साथ ही छा गया है. इस गाने को सिर्फ 5 घंटे में 10 लाख व्यूज मिल चुके हैं और ये तब है, जब गाने का सिर्फ ऑडियो वर्जन रिलीज किया गया है. पवन सिंह के इस भोजपुरी गाने का टाइटल है… ‘कुंवार वाला डीपी’ (Kunwar Wala DP).
धमाल मचा रहे इस भोजपुरी गाने को पवन सिंह और अंकिता सिंह ने मिलकर गाया है. गाने के बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. यह भोजपुरी गाना मशहूर भोजपुरी प्लेटफॉर्म शुभ लाभ फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुआ है. अभी सिर्फ गाने का ऑडियो ही रिलीज किया गया है.
फिलहाल सोशल मीडिया पर यह गाना छाया हुआ है, वहीं यू-ट्यूब के सर्च में भी इसने अपनी जगह बना ली है और यही कारण है कि 12 घंटे से भी कम समय में इस गाने को 14 लाख व्यूज मिल चुके हैं.