• Sun. Mar 26th, 2023

    Pawan Singh New Song: पावर स्टार ने इस गाने ने लूटा फैंस का दिल, सुनकर आप भी झूम जाएंगे

    Jun 21, 2021

    अपनी अदायगी और आवाज से भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज करने वाले सुपरस्टार पवन सिंह का नया रोमांटिक गाना रिलीज होने के साथ ही छा गया है. इस गाने को सिर्फ 5 घंटे में 10 लाख व्यूज मिल चुके हैं और ये तब है, जब गाने का सिर्फ ऑडियो वर्जन रिलीज किया गया है. पवन सिंह के इस भोजपुरी गाने का टाइटल है… कुंवार वाला डीपी’ (Kunwar Wala DP).

    धमाल मचा रहे इस भोजपुरी गाने को पवन सिंह और अंकिता सिंह ने मिलकर गाया है. गाने के बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है. यह भोजपुरी गाना मशहूर भोजपुरी प्लेटफॉर्म शुभ लाभ फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुआ है. अभी सिर्फ गाने का ऑडियो ही रिलीज किया गया है.

    हालांकि, गाने में इस्तेमाल की गई तस्वीर में भी पवन सिंह नजर आ रहे हैं. यानी गाने के वीडियो में उनकी आवाज के साथ उनका अंदाज भी देखने को मिलेगा. सिर्फ ऑडियो को ही लोग टूटकर प्यार दे रहे हैं, ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस गाने के वीडियो के आने के बाद किस प्रकार का रेस्पोंस मिलेगा.

    फिलहाल सोशल मीडिया पर यह गाना छाया हुआ है, वहीं यू-ट्यूब के सर्च में भी इसने अपनी जगह बना ली है और यही कारण है कि 12 घंटे से भी कम समय में इस गाने को 14 लाख व्यूज मिल चुके हैं.