Pramod Premi Yadav New Bhojpuri Song भोजपुरी संगीत के मशहूर सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव का नया भोजपुरी गाना (Pramod Premi Yadav Bhojpuri Song) ‘सईंयां के दवाई चलाता’ (saiyan ke dawai chalta) इन दिनों खूब धूम मचा रहा है। इस गीत को यू ट्यूब (You Tube) और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब पसंद और शेयर किया जा रहा है। अब तक इस गाने को अब तक करीब 30 मिलियन व्यू मिल चुके हैं। न्यूज रिलीज गाने मे एक्ट्रेस राखी का बोल्ड डांस भी दर्शकों में पसंद किया जा रहा है।
प्रमोद प्रेमी यादव का गाना ‘सईंयां के दवाई चलाता’ (saiya ke dawai chalta) सात अगस्त को स्पीड रिकॉर्ड्स यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। कुछ ही घंटों में इस गाने ने काफी व्यूज बटोरे। हालांकि यह गीत पहली बार स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यू ट्यूब चैनल पर 21 जून 2019 को अपलोड किया गया था, जिसे अब तक करीब 30 मिलियन (29,793,890) बार देखा जा चुका है। अब इस गाने का नया रिमिक्स वर्जन एक्ट्रेस राखी के बोल्ड डांस के तड़के के साथ एक बार फिर से रिलीज किया गया है। इस गीत को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है और संगीत से सजाया है शंकर सिंह ने।