भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा जगत की एक्सप्रेशन क्वीन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और मशहूर एक्टर और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) अपने ट्रेंडिंग गानों की वजह से काफी छाए हुए हैं. साथ ही दोनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मजनुआ’ (Majanuaa) को लेकर उत्साहित हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर (Majanuaa Trailer) रिलीज होते ही यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा था. अब इसका एक गाना ‘इ प्यार ह कि जादू ह’ (E Pyar Ha Ki Jadu Ha) रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
इस फिल्म को निर्माता जगत बिहारी और निर्देशक आशीष यादव ने बनाया है. इसका म्यूजिक बनाया है मधुकर आनंद (Madhukar Anand) ने और लिखा है प्यारे लाल यादव (Kavi Pyare Lal Yadav) ने. फिल्म का छायांकन के वेंकेट महेश ने किया है. एडिटर गुरजंट सिंह, फाइट मास्टर हीरा यादव, कोरिओग्राफर राम देवन, ज्ञान यादव हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई और उत्तर प्रदेश की कई लोकेशन्स पर की गई है.
फिल्म में रितेश पांडे, अक्षरा सिंह के अलावा सुशील सिंह, देव सिंह, बिपिन सिंह और प्रकाश जैस मुख्य भूमिका में हैं. रितेश पांडे और अक्षरा सिंह भी फिल्म ‘मजनुआ’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म की कहानी बेहद आकर्षक और इंटरटेनिंग बताई जा रही है. ये एक साफ सुथरी, सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म है, जो दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ उन्हें संदेश देने का भी काम करेगी. बता दें इससे पहले ये रोमांटिक जोड़ी में भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘राजा राजकुमार’ (Raja Rajkumar) में आई थी, जो बहुत बड़ी हिट रही थी.