Ritesh Pandey bhojpuri song PAGLA GAI KA : भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार रितेश पांडे का नया गया पगला गई का वायरल हो रहा है. हाल ही में रिलीज हुए इस गाने ने यूट्यूब पर गदर मचा रखा है. कम समय में ये गाना फैंस की जुबां पर नजर आ रहा है और सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
यह गाना रितेश पांडे के साथ कनिष्का नेगी पर फिल्माया गया है. कनिष्का की अदाओं पर रितेश लट्टू हो जाते हैं. गाने में कनिष्का काफी हॉट लग रही हैं. गाने के बोल जाहिद अख्तर ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है.
सोशल मीडिया यूजर्स अपने चहेते एक्टर और सिंगर रितेश पांडे के वीडियो (Ritesh pandey Video) को लेकर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कोई उनके वीडियो को दिनभर सुनने और उसे लाइक करने के लिए कह रहा है तो कोई उनके रॉकिंग स्टाइल को खूब पसंद कर रहा है.
कइयों ने तो एक्टर को ही रॉकस्टार बताया है. एक शख्स ने रितेश के वीडियो को लेकर लिखा, ‘ये आदमी जब भी गाता है तो करेजा काढ़ ले जाता है.’ फैंस अपने चहेते स्टार्स के गाने को खूब सारा प्यार दे रहे हैं और इस जबरदस्त रिस्पांस से खुद एक्टर भी खुशी से झूम जाएंगे.
अब अगर रितेश पांडे के अलावा सिंगर कनिष्का नेगी के बारे में बात की जाए तो वो अपने इसी रॉकिंग सिंगिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने इससे पहले खेसारीलाल यादव (Khesari lal yadav) के साथ भोजपुरी गाना ‘कोलगेट’ (Colgate) गाया था.
उनके इस गाने ने भी रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. इसमें खेसारी का रॉकिंग स्टाइल देखने के लिए मिला था. इस गाने को भी नव भोजपुरी के यूट्यूब चैनल (Bhojpuri Youtube Video) पर ही जारी किया गया था. इसे अभी तक एक करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और तीन लाख से भी ज्यादा लाइक्स दिए गए हैं.