• Wed. Mar 29th, 2023

    VIDEO: बिहार के पूर्व विधायक एवं बाहुबली के बिगड़े बोल, कानून तोड़ने के लिए ही पैदा हुआ है मुन्ना शुक्ला

    Apr 29, 2021

    हाजीपुर: बीते 23 अप्रैल को लालगंज में पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के भतीजे का उपनयन संस्कार था. इस मौके पर भोजपुरी की सुपरस्टार कही जाने वाली अक्षरा सिंह को भी बुलाया गया था. इस दौरान रात भर पार्टी चली और नाच गाना हुआ. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. अब एक और वीडियो आया है जिसमें इस कानून को तोड़ने पर पावर दिखाया जा रहा है.

    गोली नहीं चलेगा तो अगरबत्ती जलेगाः मुन्ना शुक्ला
    दरअसल, इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पूर्व विधायक एवं बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला ने कहा “यहां गोली नहीं छूटेगा तो क्या अगरबत्ती जलेगा. मुन्ना शुक्ला पैदा ही हुआ है कानून तोड़ने के लिए.” बाहुबली नेता के बॉडीगार्ड ने तमाम हदें पार कर पुलिस की वर्दी में कार्बाइन से फायरिंग भी की. हैरानी की बात यह है कि यहां ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं पहना था.

    गाइडलाइन को भूलकर आनंद में डूब गए लोग
    कार्यक्रम में मुन्ना शुक्ला और उनकी पत्नी ने भी जमकर ठुमके लगाए थे. सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जुटी थी लेकिन जिला प्रशासन हाथ पर हाथ लेकर बैठा था. हिंदी से लेकर कई भोजपुरी गाने बजे जहां लोग कोरोना को भूलकर आनंद में डूबे थे. यह शायद सत्ता के नजदीक और बाहुबली होने का फायदा दिया जा रहा था. वीडियो सामने आने के बाद जांच के लिए भी निर्देश दिए गए थे.

    मुन्ना शुक्ला ही नहीं कुछ दिनों पहले बीजेपी विधायक मंचन केशरी के बेटे प्रेम केशरी की शादी थी, जिसमें कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. नाइट कर्फ्यू के बावजूद देर रात तक पार्टी और जश्न का दौर चला. नोटों का बंडल उड़ाया गया. शादी समारोह में अधिकांश लोगों न तो मास्क लगाया था और न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था. ऐसे में क्षेत्र भर में ये शादी चर्चा का विषय बना हुआ है.

    बाहर से बुलाए गए थे कलाकार
    इतना ही नहीं के शादी एक दिन पूर्व पूरी रात डांस पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें दूल्हा-दुल्हन समेत सैकड़ों लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया. शादी में साज-सज्जा, कैटरिंग और अन्य सेवाओं के लिए दूसरे प्रदेश से लोग आए हुए थे, जिनका कोरोना जांच हुआ या नहीं ये भी संदेह के घेरे में है. ऐसे में कोरोना विस्फोट हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी.