• Wed. Mar 29th, 2023

    बहन के कमरे से आधी रात को आवाज, नजदीक जाने पर मची भगदड़, फिर भाई ने उठाया खौफनाक कदम

    Aug 15, 2020

    Bhopal. भिंड में पुलिस ने एक अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। खुलासे का बाद गांव के लोग हैरान है। वहीं, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इस केस की जांच शुरू की थी। भिंड दबोह इलाके से 1 अगस्त को एक युवती की लाश मिली थी। युवती के भाई ने पुलिस को जानकारी दी थी कि बहन की मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया था। वहीं, युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि उसकी मौत सांस रुकने की वजह से हुई है।

    भाई ने की है हत्या

    पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृतक शबाना के भाई से पूछताछ शुरू की। सख्ती के पूछताछ के दौरान शबाना के भाई निजामुद्दीन ने बहन की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। इस घटना में उसकी पत्नी और साला भी शामिल था। दबोह पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। शबाना के भाई ने उसकी हत्या अवैध संबंधों को लेकर की है।

    उसके थे अवैध संबंध

    निजामुद्दीन की पत्नी अफरोज ने पुलिस को बताया कि शबाना का चाल-चलन ठीक नहीं था। उसके कई गैर मर्दों से संबंध थे। एक अगस्त की रात को भी शबाना के कमरे में कुछ अंजान मर्द घुसे हुए थे। इसकी वजह से हम लोगों की काफी बदनामी भी होती थी।

    भाई को सुनाई दी थी आवाज

    दरअसल, उसकी पत्नी ने बताया कि शबाना के भाई निजामुद्दीन आधी रात को टॉयलेट के लिए उठे थे। उसी वक्त बहन के कमरे से आवाज आ रही थी। उसके बाद निजामुद्दीन ने शबाना के कमरे का रुख किया, तो शबाना के कमरे से कुछ अंजान मर्द निकले। सभी निजामुद्दीन को देख कर भाग निकले।

    तैश में आकर की हत्या

    निजामुद्दीन ने पुलिस को बताया है कि मैं उसके कमरे से लोगों को निकलते देख तैश में आ गया। फिर पत्नी और साले के साथ मिलकर उसके साथ पहले मारपीट की। हम सभी ने मिल कर शबाना का गला घोंट दिया। सुबह में फिर पुलिस को इसकी सूचना दी। खुलासे के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    तय हो गई थी शादी

    शबाना की अचनाक मौत से गांव के लोग और रिश्तेदार स्तब्ध थे। पुलिस को शबाना के शरीर पर चोट के कई निशान थे। दबोह के टीआई वीवी करकरे ने कहा कि बड़ी बहन ने ही शबाना की शादी तय करवा दी थी। 17 अगस्त को शबाना की बारात आनी थी। शुरुआत में लग रहा था कि उसका कत्ल जायदाद के लिए हुआ है। लेकिन जांच के दौरान कुछ और बात निकल कर सामने आई है।