सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मर चुका है. हालांकि अभी तक इस खबर की किसी ने पुष्टि नहीं की है. इससे पहले दाऊद और उसकी पत्नी महजबीन की कोरोना होने की पुष्टि हुई थी.
मिलिट्री अस्पताल में कराया गया था भर्ती
जानकारी के अनुसार, कोरोना से संक्रमित होने के बाद दाऊद और उसकी पत्नी को मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. अब ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है कि दाऊद की कोरोना से मौत हो चुकी है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार, तीन साल पहले 2017 में भी दाऊद की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस समया पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर चलाया जा रहा है था कि दिल का दौरा पड़ने सा दाऊद की मौत हो गई. हालांकि बाद में दाऊद के साथ छोटा शकील ने इसे गलत और अफवाह बताया था और कहा था कि भाई एकदम ठीक हैं
इस बार भी है अफवाह!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बार भी दाऊद को लेकर सोशल मीडिया पर जो खबर वायरल हो रही है, उसकी अब तक किसी ने पुष्टि नहीं की है. इधर एक न्यूज एजेंसी ने दाऊद के छोटे भाई अनीस बात की. अनीस ने साफ तौर पर कहा कि दाऊद या परिवार का कोई भी सदस्य कोरोना से संक्रमित नहीं है. अनीस ने ये भी कहा कि भाई अच्छे हैं और परिवार का कोई भी सदस्य कोरोना से संक्रमित नहीं है.