जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में बवाल जारी है। यहां के कई शहरों में लगातार हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान पुलिस की बर्बरता भी सामने आ रही है। अब न्यूयॉर्क के बुफालो पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस पर एक 75 साल के बुजुर्ग प्रदर्शनकारी को धक्का मारने का आरोप लगा है।
BREAKING: Buffalo’s police commissioner orders immediate Internal Affairs investigation into this incident: 2 officers shoving an elderly man, who walked up to them, to the ground. @news4buffalo reports the man suffered a laceration & possible concussion
pic.twitter.com/qbTvXAAPLH— David Begnaud (@DavidBegnaud) June 5, 2020
जानकारी के अनुसार, इस आरोप के बाद दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंशन ऑर्डर आने के बाद बुफालो पुलिस के 57 ऑफिसर्स ने भी इस्तीफा दे दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑफिसर्स ने सस्पेंड पुलिसकर्मियों पर लिए गए एक्शन के विरोध में इस्तीफा दिया है।
वीडियो वायरल
गौरतलब है कि विरोध-प्रदर्शन के दौरान 75 साल के बुजुर्ग को धक्का देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वहीं इस घटना के बाद गवर्नर क्यूमो ने कहा कि इस घटना की जांच एक टीम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शकारियों के साथ इस तरह का व्यवहार करना उचित नहीं है।
When I saw the video from Buffalo, it made me sick to my stomach. Where was the threat? How can you walk by a person when there’s blood coming out of his head? It’s fundamentally inhumane & frightening.
This is a moment for change. NY will lead the way.pic.twitter.com/7UrTLq4RUo
— Andrew Cuomo (@NYGovCuomo) June 5, 2020
कहां से दिया है इस्तीफा ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिन 57 ऑफिसर्स ने इस्तीफा दिया है, वे सभी इमरजेंसी यूनीट से इस्तीफा दिया है, फिलहाल वे फोर्स में शामिल है। बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने वाले सभी ऑफिसर्स इमरजेंसी रियेक्शन टीम बनाते थे।