• Sun. Mar 26th, 2023

    नशे की ‘नागिन’ है आफीन, पब में अपनी अदाओं से रईसजादों का करती शिकार, फिर देती ड्रग्स का डोज

    Jan 2, 2021

    Indore. नशे की ‘नागिन’ आफीन उर्फ तरन्नुम को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह आंटी के ड्रग्स रैकेट से जुड़ी हुई थी। पब में यह ठुमकों के जरिए युवाओं को रिझाती थी। इसके हुस्न की जाल में जब युवक फंस जाते थे तो उन्हें ड्रग्स देने लगती थी। यह ड्रग वाली आंटी के बेटे यश जैन की गर्लफ्रेंड है। इंदौर पुलिस के अनुसार ड्रग रैकेट में अभी तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

    इंदौर पुलिस के सामने तरन्नुम ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ड्रग वाली आंटी के फरार बेटे यश जैन तरन्नुम उर्फ आफिन से इम्प्रेस था और दोनों की नजदीकियां इतनी बढ़ गई कि आफिन यश की गर्लफ्रेंड बन गई। इसके साथ ही यश जैन ने मौके का फायदा उठाकर आफिन को अपने जाल में उलझा दिया।

    आफिन के माता-पिता नहीं हैं साथ

    दरअसल, आफिन के पिता और माता अलग होकर शहर से बाहर चले गए थे। आफिन इंदौर में ही किराए के घर में रहती है। 12 वीं तक की पढ़ाई करने वाली आफिन दिखने में काफी खूबसूरत है। साथ ही वह फर्राटेदार अंग्रेजी भी बोलती थी। इसकी वजह से बड़े घरानों के लड़के इससे प्रभावित हो जाते थे।

    हर पब में फ्री एंट्री

    इंदौर के तमाम बड़े पब में आफीन उर्फ तरन्नुम की फ्री एंट्री होती थी। यह नशे में मस्त होने के बाद वह डांस करने लगती थी। आफीन की अदाओं पर युवा खींचे चले आते थे। फिर उनके साथ पब में शराब पीकर वह दोस्ती करती और धीरे-धीरे ड्रग्स देने लगती थी। युवाओं को रिझाने के लिए वह वीडियो चैट भी करती थी। इन चैटों में ड्रग्स लेने का जिक्र है।

    जानकारी के अनुसार आफीन ने शहर के कई नामचीन रईसजादों को अपने जाल में फंसा रखी थी। आफीन के साथ पुलिस ने एक अंकित नाम के पैडलर को गिरफ्तार किया है। जब किसी को ड्रग की जरूरत होती थी तो आफीन उसे अंकित के पास ही भेजती थी। बताया जाता है कि अंकित ड्रग वाली आंटी का सबसे विश्वसनीय आदमी है। विजय नगर पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है।

    यश जैन की गर्लफ्रेंड है तरन्नुम

    वहीं, एसआईटी चीफ राजेश रघुवंशी ने बताया कि एसआईटी ने ड्रग माफिया प्रति जैन उर्फ आंटी से पूछताछ की थी, जिसमें आंटी ने कई खुलासे किए थे। उसी मामले में विजयनगर पुलिस ने तरन्नुम नाम की युवती और उसके सहयोगी अंकित को गिरफ्तार कर पूछताछ की है। वहीं, पूछताछ में तरन्नुम ने कई चौंकाने वाले राज खोले हैं, जिसमें यश जैन इंदौर शहर के पब , बार और रेस्टोरेंट में पार्टी के नाम पर स्कूल व कॉलेज के छात्रों को बुलाकर उन्हें नशे की लत लगा देता था।

    तरन्नुम देती थी साथ

    यश की प्रेमिका तरन्नुम, यश के साथ मिलकर छात्रों को ड्रग्स बेचती थी। आंटी और उसका बेटा तरन्नुम का इस्तेमाल युवाओं को फंसाने के लिए करती थीं। यहीं नहीं तरन्नुम सोशल साइट के जरिए भी युवाओं से दोस्ती करती थी। पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, उसके बाद पूछताछ होगी।