• Wed. Mar 29th, 2023

    पति और देवर की आंखों में मिर्ची झोंक पत्नी को लेकर फरार हो गया प्रेमी, दोनों मलते रह गए आंख

    May 22, 2020

    मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को बड़े ही धांसू अंदाज में लेकर फरार हो गया है। दरअसल, भिंड जिले में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर उस वक्त भाग गया, जब महिला शहर से अपने पति और देवर के साथ घर लौट रही थी। प्रेमी ने दोनों की आंखों में मिर्ची झोंकी और प्रेमिका को लेकर फरार हो गया।

    दरअसल, पति अपने भाई के साथ पत्नी का इलाज करवाने भिंड आया था। 22 वर्षीय पत्नी को लेकर वह बाइक से ही भाई के साथ कुडरा गांव लौट रहा था। तभी ऊमरी के पांडरी रोड पर एक बाइक से 3 लोग आए। उसके युवकों ने बीच सड़क पर बाइक तिरछी लगा दी। उसके बाद बाइक के पीछे बैठा युवक नीचे उतरा और जेब से मिर्ची पाउडर निकालकर प्रेमिका के पति और देवर के चेहरे पर फेंक दिया

    प्रेमिका को लेकर भाग गए

    पति और देवर मौके पर जलन की वजह से आंख मलते रह गए। तीनों युवक वहां से महिला को लेकर फरार हो गए। तीनों महिला को लेकर किस दिशा में भागे, यह दोनों भाई नहीं देख पाए। घटना के बाद पति ऊमरी थाने पहुंचा। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने महिला के प्रेमी और उसके 2 अन्य साथियों के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

    मायके के पास का है युवक

    वहीं, महिला के पति ने एक युवक की पहचान की है। पुलिस के सामने उसने कहा है कि वह 3 में से 1 बदमाश को पहचानता है, उसका नाम अवधेश सिंह कुशवाह है। वह पत्नी की मायके में घर के कुछ दूरी पर रहता है। पुलिस अब प्रेमी और प्रेमिका की तलाश में जुट गई है। घटना मंगलवार की है लेकिन पुलिस को अभी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।