• Sun. Mar 26th, 2023

    Pakistan News: पाक के लाहौर किले में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तीसरी बार तोड़ी गई

    Aug 17, 2021

    Pakistan News: पाकिस्तान में कट्टरपंथियों के हौसले बुलंद हैं. लाहौर किले में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के कट्टरपंथियों ने महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़ दी. महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को पहले भी दो बार तोड़ा जा चुका है. पुलिस ने इस मामले में रिजवान नाम के आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि सिरफिरे लोग महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को तोड़ते नजर आ रहे हैं.

    पाकिस्तान के मंत्री ने घटना की निंदा की

    इस घटना की पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि ऐसे अनपढ़ लोग दुनिया में पाकिस्तान की छवि के लिए खतरनाक हैं. बता दें कि इससे पहले की घटनाओं पर भारत सरकार ने कड़े शब्दों में पाकिस्तान से आपत्ति जताई थी.

    कुछ दिनों पहले गणेश मंदिर पर भीड़ ने किया था हमला

    इस हमले को लेकर आतंकवाद और पाकिस्तान दंड संहिता के तहत 150 से अधिक लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके हफ्ते भर बाद भीड़ के हमले में बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिये गये मंदिर की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया और इस घटना के सिलसिले में करीब 90 लोगों को गिरफ्तार किया गए थे. पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने मंदिर पर हुए हमले को ‘शर्मनाक’ बताय था.