• Wed. Mar 29th, 2023

    कोर्ट में कैदी बोला- हुजूर… कोरोना के कारण तनाव में हूं, पैरोल दे दीजिए, लड़की खोजकर शादी करूंगा

    May 6, 2020

    हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी ने जेल में बंद रहने और कोरोना के कारण हुए तनाव को कम करने के लिहाज से शादी करने के लिए पैरोल की मांग की है। दिल्ली हाईकोर्ट ने एक हत्याकांड में 2005 से उम्रकैद की सजा काट रहे इस दोषी की याचिका पर पुलिस से जवाब मांगा है।

     

    याचिका में उसने मांग की है कि उसे विवाह योग्य लड़की खोजने के लिए पैरोल दी जाए ताकि वह कैद में रहने की वजह से पैदा हुए अपने अंदर के तनाव और तनाव को कम कर सके जो कोरोना महामारी के कारण और बढ़ गया है।

     

    कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि याचिकाकर्ता पैरोल मिलने की स्थिति में दोषी जिन परिजनों के साथ रहना चाहता है, उनका पता और सेहत संबंधी स्थिति का सत्यापन करने के बाद स्थिति रिपोर्ट दाखिल की जाए।

     

    कोर्ट ने यह निर्देश भी दिया है कि स्थिति रिपोर्ट में जेल अधिकारियों द्वारा बरती जा रही सावधानियों के बारे में भी बताया जाए। अदालत ने इस निर्देश के साथ मामले को 19 मई को एक उचित पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है।