• Sun. Mar 26th, 2023

    विकास दुबे के गुर्गे का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, पुलिस हैरान

    Jul 5, 2020

    Kanpur: कानपुर पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार विकास दुबे के गुर्गे दयाशंकर अग्निहोत्री ने पुलिसिया पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. दयाशंकर ने पुलिस को बताया कि रेड होने से पहले ही विकास दुबे को एक फोन आया था.

    दयाशंकर ने पुलिस को बताया कि मुठभेड़ के दौरान विकास दुबे खुद बंदूक लेकर पुलिस पर फायरिंग कर रहा था. उसने बताया कि जिस बंदूक से वह फायरिंग कर रहा था, वह मेरे ( दयाशंकर ) नाम पर थी.

    रेड से पहले मिल गई थी खबर

    दयाशंकर ने पुलिस को बताया कि पलिस रेड से पहले ही विकास के पास पुलिस स्टेशन से फोन आया था. इसके बाद उसने 25-30 लोगों को बुलाया. इस दौरान विकास खुद पुलिस वालों पर फायरिंग की. दायाशंकर की माने तो मुठभेड़ के वक्त वह घर में बंद हो गया था, इसलिए ज्यादा कुछ नहीं देख सका. दयाशंकर ने बताया कि विकास ने जितने लोगों को बुलाया था, सभी के पास अवैध असलहे थे.

    दयाशंकर पर 25 हजार का इनाम

    गौरतलब है कि दयाशंकर विकास दुबे के उन 18 गुर्गों में शामिल है, जिन पर यूपी पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. दयाशंकर बिकरु गांव में पुलिस पर हुई फायरिंग में शामिल था. पुलिस ने दयाशंकर को रविवार को तड़के एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया.

    पुलिस के अनुसार, दयाशंकर को कल्याणपुर के जवाहर पुरम घेरकर सरेंडर करने को कहा, लेकिन वह पुलिस पर ही फायरिंग करने लगा. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से हुई फायरिंग मे दायशंकर के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया.