Chandra Grahan 5 July 2020: 5 जुलाई को चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ग्रहण के समय चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे. इसलिए इस बार चंद्र ग्रहण धनु राशि में पड़ रहा है. इसका अर्थ यह है कि इस बार सबसे अधिक धनु राशि प्रभावित होगी अर्थात चंद्र ग्रहण का सीधा असर धनु राशि पर पड़ेगा.
चंद्र ग्रहण का समय
चंद्र ग्रहण 5 जुलाई को सुबह 8 बजकर 37 मिनट से शुरू होगा और 11 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि चंद्रमा व्यक्ति की भावनाओं को नियंत्रित करता है. इसके अलावे चंद्रमा को मन, माता, बुद्धि, स्वभाव, प्रजनन संबंधि रोग का कारक भी माना गया है.
धनु राशि पर ग्रहण का प्रभाव
चंद्र ग्रहण का धनु राशि वालों पर अधिक प्रभाव होगा. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, ग्रहण के कारण धनु राशि वालों को मानसिक तनाव, माता को कष्ट, निर्णय लेने में परेशानी आ सकती है.
यहां-यहां दिखेगा चंद्र ग्रहण
5 जुलाई को लगने वाला ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. उपछाया होने के कारण 5 जुलाई को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए इस चंद्र ग्रहण से पूर्व लगने वाला सूतक काल मान्य नहीं होगा. यह चंद्र ग्रहण दक्षिण एशिया के कुछ स्थान, अमेरिका, यूरोप और अस्ट्रेलिया में दिखाई देगा. इस ग्रहण का कुल समय तकरीबन पौने तीन घंटे का रहेगा.
क्या होता है उपछाया
उपछाया चन्द्रग्रहण के दौरान सूरज और चंद्रमा के बीच जब पृथ्वी घूमते हुए आती है, तो यह तीनों एक सीधी लाइन में नहीं होते हैं. इस स्थिति में चंद्रमा की छोटी सी सतह पर ‘अंब्र’ नहीं पड़ती है. ‘अंब्र’ पृथ्वी के बीच से पड़ने वाली छाया को कहा जाता है. चंद्रमा के शेष हिस्से में पृथ्वी के बाहरी हिस्से की छाया पड़ती है. इस कारण ही इसे उपछाया कहा जाता है.