• Sun. Mar 26th, 2023

    रक्षाबंधन इन 5 चीजों के बिना रहेगा अधूरा, जानें राखी बांधने का मंत्र व शुभ मुहूर्त

    Aug 21, 2021

    Raksha Bandhan 2021 Samagri List: रक्षाबंधन भाई- बहन के प्रेम का पावन पर्व है. हिंदू धर्म में रक्षा बंधन के त्योहार का बहुत अधिक महत्व होता है. वैसे भी इस बार 474 साल के बाद बन रहे ऐसे  महा संयोग के शुभ अवसर पर रक्षा बंधन के पर्व का महात्म्य अतुलनीय हो गया है. ऐसे में बहनों को यह जरूर चाहिए कि इस शुभ अवसर का लाभ हाथ से जानें न दें. इसके लिए बहनों को चाहिए कि वे आज ही रक्षा बंधन के लिए अति उपयोगी सामग्री एकत्रित कर लें या पूरी तरह से इसे जान लें. क्योंकि इन 5 चीजों के बिना राखी का पर्व अधूरा रहेगा. इस लिए आइये जानें पूजा की थाली में इन 5 चीजों के साथ रक्षा बंधन के लिए पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट.

    राखीरक्षाबंधन के पर्व में सबसे जरूरी चीज राखी होती है. इस लिए बहनों को चाहिए कि पूजा की थाली में राखी अवश्य रखें. यदि संभव हो तो राखी  का रंग राशि के अनुसार हो तो अति उत्तम होगा.

    रोली या हल्दी पाउडरराखी बांधते समय  बहनें सबसे पहले भाइयों को तिलक लगाती हैं. ऐसे में तिलक लगाने के लिए रोली का होना अति आवश्यक है. रोली के स्थान पर हल्दी पाउडर से भी तिलक लगाया जा सकता है. रक्षाबंधन के दिन पूजा थाली में रोली को जरूर रखें.

    अक्षत {साबूत चावल}: तिलक लगाने के बाद माथे पर चावल भी लगाया जाता है. इसको अक्षत भी कहते हैं. ध्यान रहें कि चावल टूटा हुआ नहीं होना चाहिए. रक्षाबंधन के दिन पूजा की थाली में चावल जरूर रखें.

    मिठाईरक्षाबंधन के पावन पर्व में बहनें भाई को मिठाई खिलाती हैं. इस लिए पूजा की थाली में मिठाई का होना जरूरी होता है.  

    राखी बांधने का मंत्रबहनें भाई की कलाई में राखी बांधती हैं. राखी बांधते समय इस मंत्र को जरूर पढ़ना चाहिए.

     

     येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वामभि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल