Month of Sawan: भगवान शिव का प्रिय महीना सावन 6 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस बार सावन महीने में अद्भुत संयोग बन रहा है। सावन की शुरुआत सोमवार से होगी और समापन भी सोमवार को होगा। खास बात यह है कि अंतिम दिन रक्षाबंधन पर्व भी है।
सावन का महीना 6 जुलाई से 3 अगस्त तक रहेगा। सावन में सोमवार का विशेष महत्व रहता है। इस सावन महीने के पहले दिन व अंतिम दिन सोमवार पड़ना शुभ माना जा सकता है। इस सावन में पांच सोमवार के व्रत होंगे। तीन कृष्ण पक्ष व दो शुक्ल पक्ष में होंगे।
कब.कब पड़ेंगे सोमवार
साल 2020 के सावन माह में कुल पांच सोमवार पड़ेंगे। पहला सोमवार जहां शुरुआत के दिन यानि कि 6 जुलाई को ही पड़ रहा है, वहीं दूसरा सोमवार 13 जुलाई को पड़ेगा। इसके बाद 20 जुलाई, 27 जुलाई और 3 अगस्त के दिन भी सावन का सोमवार पड़ रहा है। साथ ही इस बार सावन में 11 सर्वार्थ सिद्धि, 10 सिद्धि योग, 12 अमृत योग और 3 अमृत सिद्धि योग भी बन रहे हैं।
सावन महीने में व्रत और त्यौहार
- 10 जुलाई: मौनी पंचमी
- 14 जुलाई: मंगला गौरी व्रत
- 16 जुलाई: एकदाशी
- 18 जुलाई: प्रदोष
- 20 जुलाई: हरियाली अमावस्या, सोमवती अमावस्या
- 23 जुलाई: हरियाली तीज
- 25 जुलाई: नाग पंचमी
- 3 अगस्त: रक्षाबंधन