Sawan Somwar 2020: सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार की विशेष महत्व होता है. सावन महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है, यही कारण शिव भक्त पूरे साल इस महीने का इंतजार करते हैं. आज सावन का पहला सोमवार है. माना जाता है कि आज के दिन भोलेनाथ की विशेष पूजा करने से लाभ मिलता है.
मनचाहा वर होता है प्राप्त
मान्यता है कि सावन महीने में जो कन्या सभी सोमवार को व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करती है, उसे मनचाहा वर प्राप्त होता है. इसके अलावे जिस व्यक्ति के कुंडली में काल सर्प दोष हो, वह सावन महीने में पड़ने वाले हर सोमवार को भगवान शिव का अभिषेक करे. ऐसा करने से अशुभता कम होती है.
इस बार 5 सोमवार
इस बार सावन का महीना विशेष है. सावन महीने में इस बार 5 सोमवार पड़ रहे हैं. पहला सोमवार 6 जुलाई, दूसरा 13 जुलाई, तीसरा 20 जुलाई, चौथा 27 जुलाई और पांचवा 3 अगस्त में पड़ रहा है.
खास है पहला सोमवार
हिन्दू पंचांग के अनुसार, सावन के पहले सोमवार को विशेष योग बन रहा है. दरअसल, इस बार सावन की शुरुआत सोमवार से हो रहा है. इस दिन तिथि प्रतिपदा है और वैधृति योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन नक्षत्र उत्तराषाढ़ है. आज के दिन सूर्य मिथुन राशि और चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे.