हमारे धार्मिक मान्यताओं में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को पूजा जाता है और ये दिन उन्हीं के नाम पर होता है, उस दिन लोग खास तौर से उनकी पूजा करते हैं. जैसे सोमवार को भोले नाथ और मंगलवार को हनुमान जी की पूजा होती है. ठीक उसी तरह शनिवार का शनि देवता को समर्पित है. इस दिन शनि देवता को पूजा जाता है और उनकी अराधना की जाती है. हालांकि इस दिन के लिए कुछ विशेष कार्यों की मनाही है, अगर आप शनि देव को खुश करना चाहते हैं तो इस दिन पर इन चीजों से परहेज करें नहीं तो शनिदेव रुष्ट हो जाते हैं.
लोहे का सामान न खरीदें
अगर आप के घर में कोई लोहे का सामान आना है तो तो उस सामान को शनिवार के दिन घर पर न लाएं, न ही उस दिन उसे खरीदें.शनिवार के दिन लोहे का सामान खरीदने से शनि नाराज हो जाते हैं. ऐसे में जितना हो सकता है उतना इस दिन लोहे की चीजों से दूर रहें, खासकर वो लोग दिनपर सनी ती साढ़े साती चल रही है. लेकिन आप चाहें तो लोहे का सामान दान कर सकते हैं, लेकिन खरीद नहीं सकते.
नमक खरीदकर न लाएं
नमक आप के हर दिन काम आने वााल सामान है, लेकिन आप इसे शिनवार को नहीं खरीद सकते हैं. ऐसा माना जाता है की अगर आप शनिवार को नमक खरीदेंगे तो आप कंगाल हो सकते हैं. इतना ही नहीं शनिवार को न ही आपको किसी से नमक उधार लेना चाहिए.
बालों का न कटाएं
शनिवार को कई की छुट्टी होती है, ऐसे में लोग अक्सर बाल और दाड़ी काट लेते हैं, लेकिन सा करना सही नहीं होता है. शनिवार के दिन अगर बेहद जरूरी न हो तो आपको भूल से भी दाड़ी या बाल न कटाएं. इसके साथ ही नाखून भी काटने से बचें, ऐसा करने से शनि दोष होता है.
मांस मदिरा का सेवन न करें
इस दिन अगर आप मांस से दूर रहते हैं तो वो भी बेहद अच्छा है, इस दिन भूल से भी मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. अगर आप इस दिन काली उड़द की खिचड़ी खाते हैं तो इससे शनिदेव बेहद खुश हो जाते हैं. इसके साथ ही शनि की ग्रहदशा भी दूर होती है.