New Delhi: पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ राथ यात्रा निकालने की अनुमति दे दी है. इससे पहले 18 जून को सु्प्रीम कोर्ट ने कोरोना महामारी के कारण रोक लगा दी थी.
Supreme Court has allowed Rath Yatra to be conducted in Puri, Odisha with certain restrictions. https://t.co/MhteNWUapm
— ANI (@ANI) June 22, 2020
इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ कई पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल हो गईं और कोर्ट से अपने पूर्व के आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई। पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एसए बोबडे के नेतृत्व में 3 जजों की बेंच ने सोमवार को रथ यात्रा निकालने की अनुमति दे दी. कोर्ट में केंद्र सरकार ने भी रथ यात्रा का समर्थन किया है.
Centre mentions the annual Rath Yatra matter before Supreme Court and says, it can be held without public participation keeping in view the COVID19 pandemic https://t.co/swTOUGrGRU
— ANI (@ANI) June 22, 2020
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि हम यह राज्य सरकार के ऊपर छोड़ते हैं कि वह लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर खतरा होने पर धार्मिक आयोजन को रोकने के लिए स्वतंत्र है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य से समझौता किए बिना मंदिर कमेटी, राज्य सरकार और केंद्र सरकार के समन्वय से यह आयोजन किया जा सकता है.
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम लोगों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा के साथ समझौता नहीं कर सकते. कोर्ट ने साफ-साफ कहा कि अगर रथ यात्रा के कारण कोरोना वायरस का प्रसार हुआ तो यह विनाशकारी हो सकता है, क्योंकि इसमें बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं.
Odisha CM Naveen Patnaik will chair the Rath Yatra preparatory meeting at 5 pm today in Bhubaneswar. (file pic) pic.twitter.com/cYyY355LdR
— ANI (@ANI) June 22, 2020
वहीं, सुप्रीम कोर्ट से रथ यात्रा की मंजूरी के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ‘जय जगन्नाथ’. सीएम पटनायक ने आज शाम को भुवनेश्वर में रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है.