Surya Grahan 2020: 21 जून रविवार के दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है. ये ग्रहण 9 बजकर 15 मिनट से लेकर 3 बजकर चार मिनट तक रहेगा. ये ग्रहण कई मायनों में खास रहने वाला है. खासतौर से भारत के लिए ये ग्रहण बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा.
सूर्य ग्रहण पर सात ग्रह वक्री
ये ग्रहण मृगशिरा, आर्द्रा नक्षत्र और मिथुन राशि में लगेगा. ये सूर्य ग्रहण बहुत खास है क्योंकि इस दौरान सात ग्रह वक्री रहेंगे जो देश-दुनिया में कई तरह के बदलाव लेकर आने वाले हैं.
क्या कहती है ग्रहों की चाल
मकर राशि का स्वामी शनि मकर राशि में है. ये भारत के भाग्य भाव में है. शनि में जीव के कारक बृहस्पति आ रहे हैं, जो इस समय नीच के भाव में हैं. इसकी वजह से 7 जुलाई तक भारत की स्थिति खराब रहेगी और चीन के साथ स्थितियां और खराब होंगी और दोनों देशों में तकरार और बढ़ेगी.
दूसरे ग्रहों की बात करें तो ये ग्रहण मिथुन राशि में लग रहा है और वहां पहले से ही राहु है जो पितृदोष बनाकर बैठा है. यहां राहु सूर्य को थोड़ा निर्बल कर रहा है. मुख्य ग्रहों की बात करें तो केतु, जो धनु राशि में है और भारत के अष्टम में है, इस समय खराब स्थिति में है. कुछ समय बाद यहां बृहस्पति भी आने वाले हैं. निश्चित तौर पर स्थितियां और खराब होंगी. इसकी वजह से अक्टूबर तक चीन के साथ हमारे संबंध खराब रहेंगे और स्थितियां डांवाडोल रहेंगी.