• Wed. Mar 29th, 2023

    एक्टर सुशांत के मामा बोले- मेरा भांजा सच्चा क्षत्रिय, सुसाइड नहीं कर सकता, मामले की जांच हो

    Jun 14, 2020

    Patna: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत के मामा ने पूरे मामले की जांच की मांग की है. एक चैनल से बात करते हुए उनके मामा ने कहा कि सुशांत कभी भी एसा कदम नहीं उठा सकता. इसके पीछे साजिश हो सकती है.

    इधर, मुंबई पुलिस का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे और उनका इलाज चल रहा था. पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के पड़ोसिंयों से पूछताछ कर रही है. सुशांत मुंबई के बांद्रा में अकेले रहते थे.

    नौकर ने दी पुलिस को सूचना

    सुशांत के आत्महत्या की सूचना घर में काम करने वाले एक नौकर ने पुलिस को दी थी. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, वह मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर करीबी लोगों के साथ घर के अंदर दाखिल हुई. घर के अंदर वे फांसी के फंदे से लटके नजर आए.

    बिहार के रहने वाले थे सुशांत

    सुशांत सिंह राजपूत का जन्म बिहार के पटना में हुआ था. उनका परिवार साल 2000 में दिल्ली जाकर बस गया था. छोटे परदे से करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड बॉलीवुड में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. एमएस धोनी जैसी फिल्म कर उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता भी दिखा दी थी.