• Wed. Mar 29th, 2023

    #SushantSinghRajput से पहले बॉलीवुड के ये एक्टर भी कर चुके हैं खुदकुशी

    Jun 14, 2020

    Mumbai: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी कर लही है. इस खबर को मिलते ही फैंस चौंक पड़े. हालांकि उन्होंने खुदकुशी क्यों की, अभी तक यह पता नहीं चल सका है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    गौरतलब है कि इस साल बॉलीवुड ने कई दिग्गज कलाकारों को खो दिया. ऋषि कपूर, इरफान खान, वाजिद खान की अभी हाल में मौत हुई थी, इनके सदमे से फैंस अभी उबरे भी नहीं थे कि रविवार को सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की खबर सामने आ गई.

    बिहार के रहने वाले थे सुशांत

    सुशांत सिंह राजपूत का जन्म बिहार के पटना में हुआ था. उनका परिवार साल 2000 में दिल्ली जाकर बस गया था. छोटे परदे से करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड बॉलीवुड में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. एमएस धोनी जैसी फिल्म कर उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता भी दिखा दी थी.

    लेकिन ऐसा नहीं है कि सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के ऐसे पहले कलाकार हैं जिन्होंने खुदकुशी की है. इससे पहले भी कई फिल्म सितारों ने खुदकुशी कर वक्त से पहले ही अपनी जिंदगी खत्म कर ली.

    प्रत्युषा बनर्जी

    टीवी सीरियल्स बालिका वधू की फेमस किरदार प्रत्युषा बनर्जी ने साल 2016 में खुदकुशी कर ली थी. उस वक्त कहा जा रहा था कि प्रत्युषा बनर्जी डिप्रेशन में चल रही थी. इस वजह से उन्होंने अपने ही फ्लैट में खुदकुशी कर ली.

    जिया खान

    साल 2013 में बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने भी खुदकुशी कर ली थी. जिया खान का शव पंखे से लटका हुआ मिला था. तब आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था.

    परवीन बॉबी

    वहीं साल 2005 में परवीन बॉबी ने अपने फ्लैट में मृत पाई गई थीं. तब यह कहा गया था कि वह अकेलेपन की शिकार थी.