• Wed. Mar 29th, 2023

    ‘MS DHONI’ के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने लगाई फांसी, कमरे में लटका मिला शव

    Jun 14, 2020

    Mumbai: बॉलीवुड मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ( Actor Sushant Sing Rajput ) ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. जानकारी के अनुसार। सुशांत सिंह के सुसाइड की खबर पुलिस को उनके नौकर ने दी है। सुशांत सिंह राजपूत मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे, उनका ननिहाल बिहार के खगड़िया में है. एक साल पहले ( मई 2019) वह खगड़िया गए थे.

    गौरतलब है कि सुशांत सिंह का जन्म पटना में हुआ था. उन्होंने केदारनाथ, एम एस धोनी, और छिछोरे जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन ऐक्टिंग की थी. सुशांत ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनका टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से दर्शकों के बीच काफी पॉप्युलर था और उन्होंने इसी सीरियल से घर-घर पहचान बनाई थी.

     

    बता दें कि कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियान ने मुंबई के मालाड के मालवणी इलाके की एक इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. दिशा सालियान ने मालवणी के जनकल्याण नगर में जिस इमारत के फ्लैट से कूदकर खुदकुशी की थी, वो उनके मंगेतर रोहन राय का घर था जो कि एक एक्टर और मॉडल हैं.