Kolkata. तृणमूल कांग्रेस की सांसद व अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती पर कथित रूप से भद्दे व आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया है. आरोपित का नाम देवा यादव है.
जादवपुर की सांसद मिमी चक्रवर्ती द्वारा स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद सोमवार देर रात कोलकाता के मुकुंदपुर इलाके से पुलिस ने टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उस पर आरोप है कि सांसद मिमी चक्रवर्ती सोमवार रात में जब बालीगंज फांड़ी इलाके से अपनी कार से गुजर रही थी तो उसी वक्त टैक्सी लेकर गुजर रहे देवा ने कथित तौर पर मिमी की तरफ इशारा किया और आपत्तिजनक टिप्पणी की. इसके बाद वह टैक्सी लेकर तुरंत भाग गया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान मिमी पीली रंग की टैक्सी के नंबर को नोट करने में कामयाब रही जो वह चला रहा था. शिकायत के बाद पुलिस ने देर रात ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.
अधिकारी ने कहा कि आरोपित टैक्सी चालक के खिलाफ आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बंगाल की जादवपुर सीट से चुनाव लड़ जीत हासिल करने वाली टीएमसी सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। उन्हें लोग काफी पसंद करते हैं, मिमी की खूबसूरत दोस्त नुसरत जहां भी सांसद हैं.
मिमी और नुसरत संसद में साथ ही नजर आती हैं. बीते वर्ष ही नुसरत विवाह बंधन में बंधी थी, जिसमें मिमी शिरकत नहीं कर पायी थीं. बता दें कि मिमी चक्रवर्ती बंगाली फिल्म और टेलीवीजन जगत का जाना पहचाना नाम हैं.