• Thu. Mar 23rd, 2023

    सुशांत सिंह राजपूत को सारा अली खान ने माना था अपना कोच

    Jun 25, 2020

    Mumbai: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का कहना है कि उन्होने सुशांत सिंह राजपूत की मदद से एक्टिंग सीखी और वह मददगार थे।

    दरअसल, सारा अली खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह सुशांत सिंह राजपूत के काम की सराहना करती नजर आ रही हैं। फिल्म ‘केदारनाथ’ सारा अली खान की पहली फिल्म थी।

    फिल्म ‘केदारनाथ’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। सारा इसमें कहती नजर आ रही हैं कि मैं नहीं जानती कि मैंने इस फिल्म में आखिर कैसा काम किया है, लेकिन मैंने बहुत-बहुत मेहनत की है। मुझे लगता है कि मैंने इस फिल्म में जैसा भी काम किया, जो भी काम किया, वो मैं सुशांत के बिना नहीं कर पाती।

    सुशांत मददगार साबित हुए। कई दिन ऐसे होते थे जब मैं अपनी दुनिया में खोई हुई होती थी, डरी हुई होती थी लेकिन सुशांत मुझे हमेशा सपोर्ट करते थे। मुझे चीयरअप करते थे। मैं टूटी-फूटी हिंदी बोलती थी तो सुशांत ही मुझे सिखाते थे और ठीक करते थे।