शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भले ही बॉलीवुड में अब तक डेब्यू नहीं किया है लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी के चलते सुहाना खान की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी बन गई है। इसी का नतीजा है कि सुहाना खान के इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सुहाना समय समय अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ साझा भी करती रहती हैं। हाल ही में सुहाना खान ने बेहद स्टाइलिश मिरर सेल्फी शेयर की है। जिसमें उनका अंदाज देखने लायक है। सुहाना की यह सेल्फी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
सुहाना खान ने अपनी ये सेल्फी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है जिसमें वह तैयार होकर मिरर में सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रही हैं। इस सेल्फी की बात करें इसमें उन्होंने क्रॉप टॉप के साथ डेनिम बैगी जीन्स पहनी हुई है। इसी के साथ में उन्होंने मिंट ग्रीन कलर का हैंडबैग कैरी किया है और स्टाइलिश स्नीकर्स पहनी हुई है।
सुहाना खान की इस सेल्फी में सबसे मजेदार बात यह है कि इसमें उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। मिरर सेल्फी में सुहाना की टोंड बॉडी और एब्स साफ दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख की बेटी सुहाना का यह स्टनिंग पोज फैन्स को काफी अच्छा लग रहा है और वह इस पर कमेंट करते नहीं थक रहे हैं।