मॉडल मरीना कुवर डिप्रेशन में हैं, ये हम नहीं कह रही है बल्कि खुद मरीना कुवर कह रही हैं. दरअसल, सिंगर सोनू निगम हाल ही एक वीडियो शेयर कर भूषण कुमार को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने उनसे पंगा लिया तो वो मरीना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देंगे.
उसके बाद से ही मरीना सुर्खियों में है. हर कोई ये जानना चाहता है कि मरीना कुंवर कौन हैं और सोनू निगम इनका नाम लेकर भूषण कुमार को क्यों धमकी दे रहे हैं. इन सब के बीच मरीना एक पोस्ट शेयर की हैं और अपनी बात रखी हैं.
💔🙏💔 pic.twitter.com/nHbEi8MFJG
— Marina kuwar (@marinakuwar) June 22, 2020
मरीना ने ट्वीट किया है कि जब आपकी जिंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं तो आप डिप्रेशन को चुनते हैं. कोई ये नहीं जानता कि ये बुरी घटनाएं आपके जीवन को कितना प्रभावित करती है.
मैं बहुत उदास हूं
अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है.#life #stress #sadness #depression #pain 💔🙏💔 pic.twitter.com/RO6Zoddo4p— Marina kuwar (@marinakuwar) June 23, 2020
मरीना के ट्वीट के अनुसार, उन्होंने कहा कि मैं उदास हूं. मरीना आगे लिखती हैं कि कभी-कभी हम हार जाते हैं और हम अपने जीवन के साथ खत्म कर लेते हैं. मैं बहुत उदास महसूस कर रही हूं.
कौन हैं मरीना?
गौरतलब है कि मरीना एक मॉडल और टीवी एक्ट्रेस हैं. Metoo कैम्पेन चल रहा था तब उन्होंने साजिद खान और भूषण कुमार पर शोषण का आरोप लगाया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मरीना के कहा था कि भूषण कुमार ने एक वीडियो काम देने के नाम पर घर बुलाया था और गलत हरकत करने की कोशिश की थी.