असल जिंदगी में द केरल स्टोरी की आसिफा से बिल्कुल अलग हैं सोनिया बलानी

0 minutes, 9 seconds Read

The Kerala Story सिनेमाघरों में इन दिनों धूम मचा रही है। अभी तक जितने भी लोगों ने फिल्म को देखा है, सभी इसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। यह फिल्म धार्मिक रूपांतरण जैसे गंभीर मुद्दे पर बनाई गई है। इस फिल्म में सोनिया बलानी ने नेगेटिव किरदार आसिफा का किरदार निभाया है। सोनिया को फिल्म रिलीज के बाद से सोशल मीडिया के जरिए धमकियां मिलनी शुरू हो गई थी।

हाल ही में सोनिया ने इस बात का खुलासा किया है और कहा कि कई लोगों का नेगेटिव किरदार निभाने के बाद भी प्यार मिल रहा है, लेकिन कुछ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। सोनिया ने कहा कि लोग बहुत सेंसेटिव हो गए हैं। धमकियां मिलने के बाद एक्ट्रेस ने घर से निकलना भी बंद कर दिया था। एक्ट्रेस ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह थी कि ऐसे माहौल में भी उनके परिवार वालों ने उनका साथ नहीं छोड़ा।


एक्ट्रेस ने कहा कि उनको धमकियों से वैसे फर्क नहीं पड़ता है। वह अपने किरदार को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स से खुश हैं। सोनिया ने कहा कि वह खुद उन पीड़ित लड़कियों से मिल चुकी हैं जिनके साथ ऐसी घटना हुई है। उन्होंने उनकी आपबीती सुनी और उनकी बात सुनकर उन्हें बहुत दुख हुआ। इन लड़कियों की स्टोरी सबको बतानी थी, इसलिए उन्होंने आसिफा का किरदार निभाने की ठानी और फिर इसे पूरी ईमानदारी से पर्दे पर उतारा।


सोनिया बलानी ने बताया कि रियल लाइफ में वह आसिफा के किरदार से बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्हें लगता था कि नेगेटिव करैक्टर नहीं करने चाहिए, लेकिन अब उन्हें चैलेंजिंग रोल पसंद है।

(Source: @soniabalani9/instagram)

About Author

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

49 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने दिखाईं ऐसी अदा कि देखते रह गए लोग ‘काजोल’ संग तेज प्रताप यादव, इस ‘हरकत’ के कारण चर्चा में लालू के लाल उर्फी ने पहनी मार्बल से बनी बिकिनी, दिखाया टशन तो यूजर्स बोले- अब बस भी करो नम्रता मल्ला ने फिर दिखाया बोल्ड अवतार बेहद हॉट हैं The Kerala Story की विलेन आसिफा, देखिए सोनिया बलानी की तस्वीरें