Urfi Jawed reveals the secret of the bedroom : सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद अब हर दिन किसी ना किसी इवेंट में नज़र आने लगी हैं। उनका हर लुक पहले से डिफरेंट और यूनिक होता है। एक समय एक्ट्रेस को अजीबोगरीब फैशन स्टाइल के लिए ही जाना जाता था, लेकिन वे अब सेसेंबल आउटफिट में भी नजर आती हैं। 20 मई की शाम को उर्फी जावेद ने मुंबई में एक इवेंट में शिरकत की थी ।
उर्फी ने पिंक कोट के साथ एक्सपेरिमेंट किए थे। माथे पर बालों की कई लटें भी सजाई हुई थी। हमेशा की तरह एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी। एक पैपराजी ने इस दौरान एक्ट्रेस से सवाल किया कि उर्फी जी आजकल आप चुप-चुप रहती हैं । इस पर एक्ट्रेस ने अपने बेडरूम का राज खोल दिया।
उर्फी को अब याद आता है हर समय बेड
उर्फी ने अपने चुप रहने की वजह बताते हुए कहा कि आजकल उन्हें बहुत नींद आती है। ऐसे इवेंट में तो उन्हें और ज्यादा नींद आती है। उर्फी की ये बात सुनकर पैप्स भी हैरान रहे गए।
View this post on Instagram
ब्लैक कट आउट ड्रेस में नजर आईं थीं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद को हाल ही में ब्लैक कलर की कट फटी ड्रेस में देखा गया था। इसको लेकर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया गया था। 20 मई की शाम को उनका एक वीडियो रिलीज हुआ था, जिसमें वह ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं थीं। उन्होंने कटआउट ड्रेस के साथ ब्लैक हाई हील्स कैरी किए थे। उन्होंने इसके साथर गोल्डन ईयररिंग्स पहने थे।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस को नेटीजन्स ने किया जमकर ट्रोल
इस ड्रेस को लेकर उर्फी को जमकर ट्रोल किया गया था। एक नेटीजन्स ने इस पर कहा, ‘इसके थोबड़े जैसा कचरा लगा।’ दूसरे ने कहा- ‘कुछ नहीं गली से गुजर रही थी डॉग्स ने कपड़ों को चीरफाड़ दिया। कई लोगों ने ड्रेस को कचरे से कम्पेयर किया था।